बांग्लादेश की राजधानी ढाका के चौक बाजार इलाके की एक प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लग गयी। फैक्टरी परिसर में स्थित एक होटल का सिलेंडर फटने के कारण लगी आग से छह लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गए। द फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हो सकीं।
जानकारी के मुताबिक ढाका के चौक बाजार इलाके की एक प्लास्टिक फैक्टरी में सोमवार अपराह्न अचानक तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में दहशत का वातावरण बन गया। अग्निशमन दल को सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां लगाई गयीं जिन्हें आग बुझाने में घंटों लग गए। सोमवार शाम आग पर काबू पाने के साथ अग्निशमन दस्ते ने खाक हुई फैक्ट्री से बुरी तरह झुलसे छह शव निकाले। कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
ढाका अग्निशमन विभाग के निदेशक जिल्लू रहमान ने बताया कि तीन मंजिला इमारत के ऊपरी तलों पर प्लास्टिक फैक्टरी थी और भूतल पर चल रहे एक होटल का सिलेंडर फटने से आग लगी। मारे गए सभी छह लोग इसी होटल में काम करते थे। मरने वालों में से चार की पहचान 25 वर्षीय उस्मान, 35 वर्षीय बिलाल, 22 वर्षीय शोपॉन और 20 वर्षीय शरीफ के रूप में हुई है। अन्य दो शवों की पहचान नहीं हुई है। आग पर तो काबू पा लिया गया है किन्तु बचाव कार्य जारी है।