Search
Close this search box.

ध्वाजारोहण- दिल्ली में निर्माणधीन संघ कार्यालय में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस

Share:

update Flag Hoisting Delhi RSS New Building

स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यालय (केशव कुंज) के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों तथा कार्यालय निर्माण कार्य में लगे, अभियंताओं, मजदूरों एवं उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने ध्वजारोहण कर सभी को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। ध्वजारोहण के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों तथा उपस्थित जनसमुदाय के साथ सुनील आंबेकर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वंदन किया तथा सामूहिक राष्ट्रीय गान हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सुनील आंबेकर ने कहा की देश को बहुत परिश्रम के बाद ये आजादी मिली। सारे देशवासियों ने इसमें योगदान किया था। आज 75 वर्षों में देश के सब लोगों ने मिलकर देश को एक मुकाम पर पहुँचाया है। आने वाले भविष्य में भी हम अपने उन सारे स्वाधीनता सेनानियों का स्मरण करें, उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करें और संकल्प करें कि उनके सपनों का जो भारत है उसको साकार करने के लिए हम अपनी पूरी शक्ति लगाएँगे।

संबोधन के बाद उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी जवानों से मिलकर उन्हें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उपहार भेंट किया। इसके बाद कार्यालय निर्माण कार्य में लगे मजदूरों एवं उनके परिवार के सदस्यों से भी मिले तथा उनके बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं साझा की । सभी ने एक साथ मिठाई भी खाई और जलपान भी किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त प्रचारक जतिन कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news