Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहां में फहराया तिरंगा, कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए एरियर की घोषणा

Share:

cm

हिमाचल प्रदेश में 76वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बीती रात से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है। हालांकि आजादी की जश्न मनाने में बारिश भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पा रही है।

राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां के प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। परेड में हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने हिस्सा लिया।

जब मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तब भारतीय सेना के चौपर ने आसमान से पुष्प वर्षा की। सिरमौर, सोलन व शिमला से विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, स्थानीय विधायक रीना कश्यप व अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को नए वेतनमान के एरियर की पहली किश्त देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एरियर की पहली किश्त के रूप में प्रदेश सरकार एक हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च वहन करेगी और इससे 2.25 लाख कर्मचारी और 1.90 लाख पेंशनर लाभांवित होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को छठे वेतनमान की शिफारिशों के तहत नया वेतनमान दिया जा रहा है,जो एक जनवरी 2016 से लागू किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल में शुरू की गई जनहितैषी योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के कल्याण को प्रमुखता दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news