Search
Close this search box.

शिवसंग्राम संगठन के अध्यक्ष विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

Share:

शिव संग्राम प्रमुख Vinayak Mete की कार दुर्घटना में मौत

शिवसंग्राम संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विनायक मेटे की रविवार सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना में उनके सुरक्षाकर्मी राम धोबले जख्मी हो गए हैं। उनको निकटवर्ती एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। 52 वर्षीय विनायक मेटे महाराष्ट्र विधानपरिषद के सदस्य रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक रुपाली अंबारे ने घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार विनायक मेटे अपने सहयोगियों के साथ बीड़ से मुंबई की ओर जा रहे थे। सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रसायनी के पास उनकी कार अज्ञात वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसकी सूचना रसायनी पुलिस को 5 बजकर 58 मिनट पर मिली। इसके बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घायल विनायक मेटे और सुरक्षाकर्मी धोबले को कामोठे स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। डॉ. धर्मांग के नेतृत्व वाली चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक जांच के बाद विनायक मेटे को मृत घोषित कर दिया। उनके सुरक्षाकर्मी पुलिस कांस्टेबल राम धोबले का इलाज जारी है।

विनायक मेटे कार (एमएच 01 डीपी 6364) में सफर कर रहे थे। उनका ड्राइवर एकनाथ कदम कार चला रहा था। अचानक उसे नींद आ गई, जिससे कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। फिलहाल मामले की गहन छानबीन रसायनी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news