उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से की ठेका हटवाने की मांग
शहर के भट्टू रोड स्थित महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा के नजदीक शराब का ठेका खोले जाने के रोष स्वरूप आसपास की कालोनी में रहने वाली महिलाओं ने ठेके पर ताला जड़ दिया। इतना ही नहीं कालोनीवासियों ने ठेका हटाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया। इस मामले में कॉलोनीवासी महिलाएं जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता डॉक्टर विरेन्द्र सिवाच के आवास पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मिली। यहां डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ठेका हटवाए जाने की मांग की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मामले में संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिला के उच्च अधिकारियों से जांच करवाकर जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी।
गौरलतब है कि इससे पूर्व शराब ठेकेदारों ने इसी तरह से गांव भोडिय़ाखेड़ों के बीचों-बीच ठेका खोल दिया था, जिसे बंद करवाने के लिए भी ग्रामीणों ने करीब दो सप्ताह का लंबा धरना दिया था। अब शराब ठेकेदारों द्वारा महिला कॉलेज के नजदीक शहरी क्षेत्र में शराब ठेका स्थापित किए जाने के प्रति जनता में भारी रोष पनप गया है। ठेके के सामने धरनारत रामकुमार बहबलपुरिया, राजेन्द्र, हंसराज, नरेन्द्र, शीनूबाला, चन्द्रावती, प्रोमिला, लिछमा देवी, कृष्णा, सुनीता आदि ने स्पष्ट किया कि यहां ठेका किसी सूरत में नहीं खुलने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठेका बिजली बोर्ड की आवासीय कॉलोनी के प्रवेश द्वार के बिल्कुल सामने खोला गया है। इतना ही नहीं स्कूली बच्चों के अलावा महिला कॉलेज की सैंकड़ों छात्राओं का आवागमन प्रतिदिन इसी मार्ग से होता है। ऐसे में यदि यह ठेका खुलता है तो यहां उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं शुरू हो जाएंगी। जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा कि नियमानुसार भी यह ठेका इस जगह पर गलत है, क्योंकि यह ठेका गांव भोडिय़ाखेड़ा के लिए पास हुआ था लेकिन अब ठेकेदार इसे जिस जगह स्थापित कर रहे हैं, वह शहरी सीमा है न कि ग्रामीण। हरदीप सिंह ने कहा कि यदि उपमुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी जल्द यह ठेका यहां से नहीं हटाया गया तो कॉलेज छात्राएं कॉलोनी के लोग व सामाजिक संगठन इस ठेके के खिलाफ लामबंद होकर बड़े स्तर का आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर मुकेश भदरेचा, बलजीत सिंह माजरा, भारत रावत, अमरजीत मालवान, संदीप जिनागल आदि उपस्थित रहे।
आशा खबर / शिखा यादव