Search
Close this search box.

आलू उत्तपम रेसिपी

Share:

आलू उत्तपम रेसिपी: Aloo Uttapam Recipe in Hindi | Aloo Uttapam Banane Ki  Vidhi

आलू उत्तपम रेसिपी: अगर आप ब्रेकफास्ट में उत्तपम खाना पसंद करते हैं, तो यह आलू उत्तपम रेसिपी जरूर ट्राई करें! आलू बैटर में एक अच्छी बनावट जोड़ता है और सब्जियां इसे और भी बेहतर बनाती हैं. आप इसे वैसे ही खा सकते हैं या इसे सांभर या चटनी के साथ पेयर कर सकते हैं.

Uttapam Recipe | लगी है हल्की भूख, तो बनाएं 'मिक्स वेज उत्तपम', जानें आसन  रेसिपी | Navabharat (नवभारत)

  • कुल समय25 मिनट
  • तैयारी का समय15 मिनट
  • पकने का समय10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

झटपट सूजी का वेजिटेबल उत्तपम बनाने का सही तरीका | Tasty Suji Vegetable  Uttapam | Sooji/Rava Uttapam. - YouTube

आलू उत्तपम की सामग्री

  • 1 कप चावल
  • 2 उबले आलू
  • 1 प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 गाजर , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 कप पत्ता गोभी, बारीक कटा हुआ
  • 1 शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ

बनाएं सूजी और दही से बहुत ही सॉफ्ट और fluffy उत्तपम | Instant Veg Uttapam  Recipe | Suji ke Uttapam - YouTube

  • 2 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून अदरक , बारीक कटा हुआ
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून काली मिर्च
  • स्वादानुसार नमक

instant healthy breakfast recipes: know how to make instant suji uttapam  recipe in hindi step by step - Breakfast Recipe: झटपट 10 मिनट में बनकर हो  जाता है तैयार सूजी उत्तपम, नोट

आलू उत्तपम बनाने की वि​धि

1.

चावल को पांच घंटे के लिए भिगो देना चाहिए. अब, भीगे हुए चावल, उबले हुए आलू, पानी, अदरक और हरी मिर्च को एक ब्लेंडर में मिला लें.
2.

जब बैटर तैयार हो जाए तो इसे एक बड़े बाउल में निकाल लीजिए, अब कटी हुई पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च और प्याज़ डालें.
3.

चिली फलेक्स, नमक और काली मिर्च डालें. इसे अच्छे से मिला लें. अब एक तवा गरम करें और उस पर एक कलछी बैटर तवे पर डालें.
4.
Variety Uthappam | Mini Uttapam Recipe | Uttapam | 5+ Utappam
इसे दोनों तरफ से अच्छी तरह सेक लें और सर्व करें.

Key Ingredients: चावल , उबले आलू , प्याज , गाजर , पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, अदरक , लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च , नमक

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news