सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एलआईसी को 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा कई गुना बढ़कर 682.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.94 करोड़ रुपये रहा था।
एलआईसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 682.89 करोड़ रुपये रहा। एक साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.94 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुताबिक नई पॉलिसी से उसकी प्रीमियम आय भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 7,429 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,088 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में हाल ही में सूचीबद्ध होने वाली बीमा कंपनी ने जारी बयान में बताया कि कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,68,881 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,54,153 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, कंपनी के अनुसार बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन सभी क्षेत्रों में घटा है। एलआईसी ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 2,371 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान कंपनी की नई पॉलिसी की प्रीमियम से आय 14,614 करोड़ रुपये और कुल आय 2,11,451 करोड़ रुपये थी।
उल्लेखनीय है कि इस बीच आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर एलआईसी का शेयर 0.03 फीसदी गिरकर 682.15 रुपये पर बंद हुआ है।
आशा खबर / उर्वशी