Search
Close this search box.

रक्षाबंंधन की इन 30 मिनट रेसिपीज के आगे फेल है बाहर का खाना

Share:

Raksha Bandhan Recipe try these 30 minute recipe on rakhi - Raksha Bandhan  30 Minutes Recipes : रक्षाबंंधन की इन 30 मिनट रेसिपीज के आगे फेल है बाहर का  खाना

 

रक्षाबंधन पर जल्दबाजी में कुछ बना नहीं पाए हैं? तो बाहर से ऑर्डर कराने की जगह आप घर पर ही स्पेशल बना सकते हैं। हमारे पास कुछ स्वादिष्ट, आसान और सेहतमंद रेसिपी हैं, जिन्हें 30 मिनट से कम समय में बनाया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन रेसिपीज को बनाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और न ही पूरे दिन आपको रसोई में रहने की जरूरत है। आइए, जानते हैं रेसिपीज-

Spicy Corn Chaat Recipe: How to Make Spicy Corn Chaat Recipe | Homemade  Spicy Corn Chaat Recipe

कॉर्न और चना मसाला 
इस झटपट रेसिपी को बनाने के लिए एक बाउल लें और उसमें उबले हुए मकई के दाने, उबले हुए चने, मसाले जैसे नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती डालें और कॉर्नफ्लोर छिड़कें। सभी को कॉर्नफ्लोर के साथ अच्छी तरह से टॉस करें। एक नीच तले की कड़ाही में, तेज आंच पर तेल गरम करें और उसमें कोटेड कॉर्न और छोले डालें। गरम तेल में तलें, टिश्यू में निकाल कर गरमागरम परोसें।

Corn Chaat Recipe - Fun FOOD Frolic

बासुंदी 
इस झटपट रेसिपी को बनाने के लिए, 2 लीटर फुल फैट दूध लें, इसे गाढ़ा होने तक उबालें, इसके बाद इसमें 1 कप मलाई, केसर के तार, इलायची की फली और खजूर की चाशनी डालें। फिर इसमें मिक्स भुने हुए मेवे और सूखे मेवे डालें। मिक्स करें और 5 मिनट तक पकाएं, इसे ठंडा होने दें और आनंद लें।

Corn Fruits Chaat Benefits: कॉर्न फ्रूट्स चाट खाने के पांच जबरदस्त फायदे |  Benefits Of Corn Fruits Chaat: 5 Great Health Benefits Of Eating Corn  Fruits Chaat - NDTV Food Hindi

 

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news