Search
Close this search box.

सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने की अवधि बढ़ी

Share:

नोएडा: सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुपरटेक के दो 40 मंजिला टॉवर्स को गिराने का  आदेश - Supreme Court orders demolition of two 40 storey Supertech towers in  noida in supertech emerald case NTC - AajTak

सुप्रीम कोर्ट ने अवैध ठहराए जा चुके सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने की अवधि बढ़ा दी है। दोनों टावर 21 अगस्त तक गिराए जाने थे। अब कोर्ट ने टावर गिराने की तारीख एक हफ्ते बढ़ाकर 28 अगस्त कर दी है।

आज सुनवाई के दौरान सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च ने दोनों टावरों को गिराने के लिए एक हफ्ते का समय देने की मांग की। कोर्ट को बताया गया कि सुरक्षा वजहों से ऐसा करना जरूरी है। उसके बाद कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी।

31 अगस्त, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अवैध टावरों को गिराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश बरकरार रखते हुए ये आदेश दिया था।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news