पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच नेताओं के विस्फोट में मारे जाने के बाद पाकिस्तान में जबर्दस्त आतंकी हमला हुआ है। उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला कर चार सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
हाल ही में पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हुए एक विस्फोट में टीटीपी के शीर्ष कमांडर उमर खालिद खुरासानी सहित चार कमांडरों और कुनार प्रांत में हुए एक विस्फोट में टीटीपी के खुफिया प्रमुख अब्दुल राशिद की मौत हो गयी थी। इसके बाद से पाकिस्तान में किसी बड़े आतंकी हमले की आशंका जाहिर की जा रही है। मंगलवार को पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान में हुए एक आत्मघाती हमले में सेना के चार जवानों की मौत हो गई। हमले के लिए एक तिपहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया। यह रिक्शा सेना के वाहन से आकर भिड़ा और उसमें शक्तिशाली धमाका हुआ। हमले में सात अन्य घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने इस धमाके की पुष्टि की है। उत्तरी वजीरिस्तान जिला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आता है। जिले की मीर अली तहसील में पत्तासी चेकपोस्ट के पास यह हमला हुआ। पाकिस्तान सेना की सूचना इकाई इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि सात घायलों में तीन सिपाही, दो नायक रैंक के जवान और दो नागरिक हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आत्मघाती हमले पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खात्मे के लिए देश के दृढ़ संकल्प को दोहराया। हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को उनके घिनौने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल