रोड की जमीन का 12.50 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देकर किसानों से मजाक कर रही सरकार
सर्वजन समाजपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर चावला ने नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम से मांग की है कि वे हिसार से जींद सडक़ मार्ग की मांग विधानसभा में उठाएं। उन्होंने कहा कि हिसार से जींद वाया मसुदपुर लोहारी राघो राखी गढ़ी सडक़ मार्ग रुट नंबर-4 को जोडऩे के लिए लोक निर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हांसी को लगभग 47 एकड़ भूमि की आवश्यकता है।
नंदकिशोर चावला ने उक्त सडक़ मार्ग बारे जानकारी देते हुए मंगलवार को खुलासा किया कि अब हिसार की उपायुक्त किसानों से बैठक कर दबाव बना रही हैं कि आप हिसार से जींद वाया मसूदपुर लोहारी राघो राखी गढ़ी रूट नंबर-4 के लिए 12.50 लाख रुपए प्रति एकड़ भूमि सडक़ मार्ग जोडऩे के लिए दी जाए। किसान 12.50 लाख रुपए प्रति एकड़ जमीन देने को तैयार नहीं है। जिस कारण हिसार से जींद वाया मसूदपुर लोहारी राघो राखी गढ़ी रूट नंबर 4 सडक़ मार्ग जुडऩे से छह वर्ष से रुका हुआ है। इस कारण हलके का विकास भी रुका पड़ा है। जहां से यह सडक़ निकलनी है। इस एरिया के लोगों ने विधायक को बहुत भारी वोटों से जीत दर्ज करवाई है लेकिन सरकार 12.50 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देकर किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है, जबकि 12.50 लाख रुपये प्रति एकड़ जमीन का भाव कहीं नहीं है।
सरकार का किसानों की कीमत का इतना कम मूल्य निर्धारित करना उनके साथ सरासर धोखा व अन्याय है। वर्तमान में रोड के लिए निर्धारित भूमि के आसपास लगभग 40 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से खरीद फरोख्त हो रही है। उन्होंने विधायक रामकुमार गौतम से मांग करती है कि वे किसानों के हित में विधानसभा में उठाएं कि इस रोड के लिए 12.50 लाख प्रति एकड़ जमीन के स्थान पर 40 लाख रुपए प्रति एकड़ जमीन का मुआवजा किसानों को दिया जाए ताकि हिसार से जींद वाया मसूदपुर, लोहारी राघो, राखी गढ़ी रूट नंबर 4 सडक़ मार्ग से जोडऩे कार्य शुरू हो सकें।
आशा खबर / शिखा यादव