Search
Close this search box.

आजादी का अमृत महोत्सव बना जन-जन का अभियान: धामी

Share:

Amrit festival of freedom became a campaign of the people: Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार काे सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क चौक पर ‘हर घर तिरंगा’ जन जागृति अभियान के तहत एक रैली में भाग लिया। मंगलवार को रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत इस कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ भी मौजूद थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जन-जन का अभियान बन चुका है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली और गौरवशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। आज हमारे युवा अनेक क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड का मान एवं सम्मान बढ़ाया है। इसी तरह हर क्षेत्र में हमारे युवा परचम लहरा रहे हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news