ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-13 द्वारा द्रोणाचार्य स्टेडियम में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीके शकुंतला, बीके रीना व बीके सीमा द्वारा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को राखी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए रखी बांधी गई। इसमें विशेष बात यह रही कि राखी बांधने के बदले में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा पैसे या उपहार न लेकर सभी से उनकी कोई न कोई बुराई छोड़ने का संकल्प कराया गया।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकुंतला दीदी ने बताया कि भारत त्योहारों का देश है और हर त्योहार की रस्में अपने अंदर एक आधात्मिक रहस्य या जीवन जीने की कला समेटे हुए हैं। यदि हम हर त्योहार को उसके सही अर्थ के साथ मनाए, तो हमारे जीवन मे अनेक मूल्य अपने आप ही आ जाएंगे। बीके रीना बहन ने सभी खेल प्रशिक्षकों को मेडिटेशन का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि मेडिटेशन एक ऐसी उर्जा है, जिसे हम जिस भी क्षेत्र में प्रयोग करते हैं, निश्चित रूप से सफलता दिलाती है। अर्थात असम्भव को संभव बनाने वाली साइंस है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राम निवास विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के लिये ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में जुडो प्रशिक्षक मनोज कुमार, बाक्सिंग प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह, जिम्नास्टिक प्रशिक्षक पूनम शर्मा, रेसलिंग प्रशिक्षक जसमिंदर सिंह, कब्बडी कोच संदीप बनवाला आदि मौजूद रहे।
आशा खबर / शिखा यादव