भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) महिला दल ने उत्तराखंड सीमा पर एक गश्त (17,000 फीट) पूरी की। विशेष गश्ती दल की थीम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर भी आधारित रही।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि आईटीबीपी ने 2016 से सीमा चौकियों पर महिला कर्मियों को तैनात करना शुरू किया था। वर्तमान में बल में करीब 2500 महिलाएं सेवाएं दे रही हैं।
उल्लेखनीय है कि आईटीबीपी भारत-चीन की 3488 किलोमीटर लंबी सीमाओं की सुरक्षा करती है, जिसके जवान ज्यादातर ऊंचाई वाले मुश्किल इलाकों तथा बर्फ और कठिन जलवायु परिस्थितियों में तैनात होते हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल