अगस्त का पूरा महीना त्योहारों से भरा रहने वाला है। इसमें बहुत सारे त्योहार आएंगे, फिर चाहे वह रक्षा बंधन हो या देश की आजादी का पर्व मनाने वाला 15 अगस्त। त्योहार का एक मतलब जहां खुशी होता है, वहीं दूसरा इनको छुट्टियों से भी जोड़कर देखा जाता है। छुट्टियों की वजह से त्योहारों का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में अगर हम कहें इस हफ्ते सिनेमाघरों में आपके मनोरंजन के लिए बहुत सी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं, तो यह किसी भी सिनेप्रेमी के लिए ट्रीट से कम नहीं होगा। बता दें कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में ढेर सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में आपको जहां एक तरफ अक्षय और आमिर जैसे शानदार कलाकारों की भिड़ंत देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ साउथ का भी पूरा जोर देखने को मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते में कौन-कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है और किस फिल्म की कहानी कैसी होगी।

फिल्म का नाम- लाल सिंह चड्ढा
कब होगी रिलीज- 11 अगस्त, 2022
आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस गुरुवार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म से अभिनेता करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के साथ करीना कपूर खान, नागा चैतन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं। गौरतलब है कि फिल्म, साल 1994 में आई हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प’ की हिंदी रीमेक है, जो अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी है। वहीं इसका लेखन अतुल कुलकर्णी ने किया है।
कब होगी रिलीज- 11 अगस्त, 2022
आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस गुरुवार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म से अभिनेता करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के साथ करीना कपूर खान, नागा चैतन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं। गौरतलब है कि फिल्म, साल 1994 में आई हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प’ की हिंदी रीमेक है, जो अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी है। वहीं इसका लेखन अतुल कुलकर्णी ने किया है।

फिल्म का नाम- रक्षा बंधन
कब होगी रिलीज- 11 अगस्त, 2022
इस साल लगातार तीन सुपर फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर अपनी आगामी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ लेकर लौट रहे हैं। खिलाड़ी कुमार के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स और उनके फैंस को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय एक ऐसे भाई का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी चार बहनें हैं। उसके ऊपर अपनी बहनों की शादी की जिम्मेदारी है। ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं।
कब होगी रिलीज- 11 अगस्त, 2022
इस साल लगातार तीन सुपर फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर अपनी आगामी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ लेकर लौट रहे हैं। खिलाड़ी कुमार के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स और उनके फैंस को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय एक ऐसे भाई का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी चार बहनें हैं। उसके ऊपर अपनी बहनों की शादी की जिम्मेदारी है। ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं।

फिल्म का नाम- कोबरा
कब होगी रिलीज- 11 अगस्त, 2022
साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की इस हफ्ते पहली पैन इंडिया फिल्म ‘कोबरा’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके साथ ‘केजीएफ’ की स्टार अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान नजर आने वाली है। आर. अजय ज्ञानमुथु के निर्देशन में इस फिल्म में एक बार फिर विक्रम का एक्शन अवतार नजर आने वाला है। विक्रम और श्रीनिधी शेट्टी की अदाकारी से सजी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कब होगी रिलीज- 11 अगस्त, 2022
साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की इस हफ्ते पहली पैन इंडिया फिल्म ‘कोबरा’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके साथ ‘केजीएफ’ की स्टार अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान नजर आने वाली है। आर. अजय ज्ञानमुथु के निर्देशन में इस फिल्म में एक बार फिर विक्रम का एक्शन अवतार नजर आने वाला है। विक्रम और श्रीनिधी शेट्टी की अदाकारी से सजी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

फिल्म का नाम- माइकल
कब होगी रिलीज- 11 अगस्त, 2022
रंजीत जय कोडी के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म ‘माइकल’ भी 11 अगस्त को रिलीज होने के पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में अभिनेता संदीप किशन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा इस फिल्म में विजय सेतुपति और दिव्यांशा कौशिक भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। ‘माइकल’ में विजय और संदीप धमाकेदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं।
कब होगी रिलीज- 11 अगस्त, 2022
रंजीत जय कोडी के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म ‘माइकल’ भी 11 अगस्त को रिलीज होने के पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में अभिनेता संदीप किशन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा इस फिल्म में विजय सेतुपति और दिव्यांशा कौशिक भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। ‘माइकल’ में विजय और संदीप धमाकेदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं।

फिल्म का नाम- माचेरला नियोजकवर्गम
कब होगी रिलीज- 12 अगस्त, 2022
‘माचेरला नियोजकवर्गम’ एक तेलुगू फिल्म है, जिसमें निथिन और कैथरीन ट्रेसा मुख्य भूमिकाओं में हैं। राजशेखर रेड्डी द्वारा निर्देशित यह एक्शन ड्रामा फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
कब होगी रिलीज- 12 अगस्त, 2022
‘माचेरला नियोजकवर्गम’ एक तेलुगू फिल्म है, जिसमें निथिन और कैथरीन ट्रेसा मुख्य भूमिकाओं में हैं। राजशेखर रेड्डी द्वारा निर्देशित यह एक्शन ड्रामा फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

फिल्म का नाम- कार्तिकेय 2
कब होगी रिलीज- 12 अगस्त, 2022
निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, आदित्य मेनन, अनुपम खेर, हर्षा चेमुडु जैसे कलाकारों से सजी ‘कार्तिकेय 2’ 12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2014 में आई ‘कार्तिकेय’ का सीक्वल है। चंदु मोनदेती के निर्देशन में बनी ‘कार्तिकेय 2’ की कहानी रोमांच और रहस्य से भरपूर होने वाली है। यह फिल्म तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।
कब होगी रिलीज- 12 अगस्त, 2022
निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, आदित्य मेनन, अनुपम खेर, हर्षा चेमुडु जैसे कलाकारों से सजी ‘कार्तिकेय 2’ 12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2014 में आई ‘कार्तिकेय’ का सीक्वल है। चंदु मोनदेती के निर्देशन में बनी ‘कार्तिकेय 2’ की कहानी रोमांच और रहस्य से भरपूर होने वाली है। यह फिल्म तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।
