Search
Close this search box.

ताइवान ने भी शुरू की लाइव फायर आर्टिलरी ड्रिल

Share:

Taiwan army starts live fire artillery drill China Tension increasing  military exercise - International news in Hindi - चीनी सैन्य अभ्यास के बाद ताइवान  ने भी शुरू की लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल ...

चीन के सैन्य अभ्यास से बेखौफ ताइवान ने भी ड्रैगन के खिलाफ ‘मोर्चा’ खोल दिया है। ताइवान ने मंगलवार को लाइव फायर आर्टिलरी ड्रिल शुरू की है। यह ड्रिल गुरुवार को भी होगी। ताइवान की इस लाइव फायर आर्टिलरी ड्रिल को चाइना की बढ़ती आक्रामकता के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

दरअसल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की हालिया ताइवान यात्रा से चीन बेहद खफा है। चीन की सेना ने सोमवार को ताइवान के आसपास समुद्र और हवाई क्षेत्र में नए सैन्य अभ्यास की घोषणा की। चीन की ईस्टर्न थियेटर कमांड ने कहा कि वह पनडुब्बी रोधी और समुद्री हमले के अभियानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए संयुक्त अभ्यास करेगी। यह सैन्य अभियान कितने दिन चलेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इस बीच ताइवान ने भी आर्टिलरी ड्रिल की शुरुआत कर चीन को साफ संदेश दिया है कि वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि चीन ने इससे पहले सैन्य अभ्यास के शुरुआती चार दिनों में युद्धपोतों, लड़ाकू जेट और ड्रोन से द्वीप के चारों ओर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास किया। इस सैन्य अभ्यास के समाप्त होने से कुछ समय पहले चीन और ताइवान के लगभग 10 युद्धपोतों ने ताइवान जलडमरू मध्य की अनौपचारिक मध्य रेखा के करीब युद्धाभ्यास किया। इस दौरान जापान आरोप लगा चुका है कि एक मिसाइल उसके क्षेत्र में भी गिरी।

इस बीच अमेरिका ने ताइवान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिका ने कहा है कि अगर ताइवान पर चीन हमला करता है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ताइवान के साथ अमेरिकी सेना हर कदम पर खड़ी है ।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news