छड़ी मुबारक पहलगाम से श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गई है। सोमवार सुबह पहलगाम में छड़ी मुबारक का पूजन किया गया।
महंत दीपेंद्र गिरि ने भगवान शिव की पवित्र छड़ी मुबारक व साधुओं के एक समूह के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा का अंतिम अनुष्ठान करने के लिए पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान किया।
पहलगाम से पवित्र गुफा की ओर छड़ी मुबारक के साथ रवाना हुए साधु-संत बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस बीच सोमवार को तीसरे दिन भी जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्रद्धालुओं का कोई भी जत्था श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना नहीं हुआ।
गौरतलब है कि तीस जून से शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। अभी तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल