–
सरहद इस पार से धनखड़ के उपराष्ट्रपति चुने जाने और सस्ती एयरलाइंस आकासा की खबरें छपीं
पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें मारे जाने वाले सेना के अधिकारियों का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाए जाने वालों को घेरने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि जांच एजेंसी एफआईए ने इसके लिए जेआईटी का गठन किया है। यह कमेटी सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रचार करने वालों की पहचान के बाद उनके खिलाफ मुकदमा करेगी और उन्हें सख्त सजा दिलाने का काम करेगी।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए पाक सेना के अधिकारियों का मजाक उड़ाने वाली सोशल मीडिया मोहिम बहुत ही खौफनाक है। उनका आरोप है कि युवाओं के जेहनों को खराब किया जा रहा है और उनके अंदर नफरत भरी जा रही है। अखबारों ने गृह मंत्री राना सनाउल्ला का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सैन्य अधिकारियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली मुहिम चलाने वाले देश के दुश्मन हैं।
अखबारों ने पीटीआई के विदेशी फंडिंग केस के मामले में चुनाव आयोग के जरिए दिए गए फैसले को मोहर्रम के बाद अदालत में चुनौती दिए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 13 अगस्त को आयोजित होने वाले जलसे में तानाशाही से लड़ने की रणनीति का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी साजिश से मुजरिमों का गिरोह सत्ता में लाया गया है। अखबारों ने ब्रिटेन में पाकिस्तान को खैराती संस्थानों के जरिए दी गई मदद की जांच शुरू किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि खैरात के नाम पर इकट्ठे किए गए फंड का राजनीतिक इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान भिजवाने के आरोपों की जांच की जाएगी।
अखबारों ने यूटिलिटी स्टोर पर दालें महंगी होने की खबरें देते हुए बताया है कि 1 किलो दाल पर 48 रुपये की वृद्धि की गई है। अखबारों ने अमेरिका में मुसलमानों की टारगेटेड कीलिंग जारी रहने की खबरें भी दी हैं। अखबार ने बताया कि मेक्सिको में टारगेट किलिंग की घटना में 4 मुस्लिम युवकों को मारा गया है। अखबारों ने श्रीनगर के कुपवाड़ा हाईवे पर हुए सड़क हादसे में सीआरपीएफ के दो जवानों और एक नागरिक के जख्मी होने की खबर दी है।
अखबारों ने इजराइल के जरिए गाजा पर बमबारी की खबरें देते हुए बताया कि 6 बच्चों समेत 29 फलिस्तीनी मारे गए हैं और 200 से अधिक जख्मी हुए हैं। अखबारों ने बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 11 होने की खबरें भी दी हैं। जहरीली शराब पीने से 30 लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की भी खबरें हैं। अखबारों ने भारतीय अरबपति के जरिए सस्ती एयरलाइंस सेवा शुरू किए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि आकासा एयर ने देश के अंदर पहली उड़ान भरकर इस सेवा का आगाज किया है। अखबारों ने जगदीप धनखड़ के भारत के उप राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने की खबरें देते हुए बताया है कि वह अगले उपराष्ट्रपति होंगे। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग के पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई है।
रोजनामा खबरें ने एक खबर देकर बताया है कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में धरना प्रदर्शन की आशंकाओं के बीच मोबाइल और इंटरनेट सर्विस 5 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय के स्पेशल सेक्रेट्री एच ज्ञान प्रकाश की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कुछ समाज दुश्मन तत्व नफरत फैलाने वाले भाषण और पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं जिससे जनता की भावनाएं भड़क सकती हैं। उनका कहना है कि यह फैसला कुछ लोगों के जरिए एक गाड़ी को आग के हवाले किए जाने के बाद लिया गया है।
रोजनामा दुनिया ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने वाशिंगटन में जारी एक बयान में कहा है कि पिछले तीन दशकों के दौरान जम्मू-कश्मीर में 80 लाख कश्मीरियों पर हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है। संगठन का कहना है कि भारत सरकार कश्मीर में अपने खौफनाक रिकॉर्ड को छुपाने के लिए गलत तस्वीर पेश की है। अनुच्छेद 370 के रद्द किए जाने के बाद स्थिति बद से बदतर हो गई है। अखबार ने एक और खबर दी जिसमें बताया गया है कि श्रीनगर के इलाकों में मोहर्रम के जुलूस पर पाबंदी लगाए जाने का फैसला लिया गया है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल