Search
Close this search box.

75वें स्वतंत्रता दिवस पर 10 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात: दीपेन्द्र पाठक

Share:

75वें स्वतंत्रता दिवस पर 10 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात: दीपेन्द्र पाठक 

 

। राजधानी दिल्ली में इस बार 75वें 15 अगस्त की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के 10 हजार जवान तैनात रहेंगे। जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस का पहरा रहेगा। इस बार लालकिले के आस-पास पतंग एवं गुब्बारे उड़ाने से भी लोगों को रोका जाएगा। इसके साथ ही विशेष तौर पर पुलिसकर्मी रोहिंग्याओं की कॉलोनी पर नजर रख रहे है। इसके साथ ही पतंगबाजी रोकने के लिए 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

नई दिल्ली जय सिंह रोड़ स्थित पुलिस मुख्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में विशेष आयुक्त दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि इस वर्ष 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस की तरफ से कड़े बंदोबस्त किए गये हैं। पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है।

लाल किला के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के करीब 10 हजार से ज्यादा जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे। इनके अलावा सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल कर लाल किले का सुरक्षाचक्र बनाया जा रहा है। करीब एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी लाल किले के आसपास लगाए गये हैं जिनके जरिये वहां आने-जाने वालों पर पल-पल नजर रखी जाएगी।

विशेष आयुक्त ने आगे बताया कि इस बार खुफिया विभाग की तरफ से जो अलर्ट आया है उसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम के दौरान लाल किला के आसपास का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। यहां पर पतंग, गुब्बारे, ड्रोन आदि उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

यहां पर कोई पतंग उड़कर न आए, इसके लिए 400 से ज्यादा लोगों को पुलिस द्वारा तैनात किया जाएगा। यह लोग वहां उड़ रही पतंगों को नीचे उतारने का काम करेंगे। लाल किला के तीन से चार किलीमीटर के रेडियस में यह टीम तैनात होंगी। वहीं विशेष आयुक्त ने लोगों के जागरुक करते हुए अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान कोई उड़ने वाली वस्तु को लाल किले के आसपास न ले जाएं।

उन्होंने बताया कि लाल किला के अलावा दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी कड़ी सुरक्षा रहेगी। खासतौर से बार्डर के आसपास कड़ी जांच रहेगी। इसके लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है। दिल्ली के भीतर किरायेदार, गेस्ट हाउस, साइबर कैफे आदि की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बाजारों में डमी आईईडी रखकर पुलिस टीम माक ड्रिल कर रही है ताकि लोगों एवं पुलिस के अलर्ट होने की जांच हो सके।

विशेष आयुक्त दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि लाल किला के आसपास ऊंची इमारतों को सील किया जाएगा और उसके ऊपर पुलिस के शूटर तैनात किए जाएंगे। पुलिस केन्द्रीय एजेंसियों की मदद से एंटी ड्रोन गन का इस्तेमाल करेगी। इस क्षेत्र में अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु उड़ते हुए दिखाई देगी तो उसे शूट कर तुरंत नीचे गिरा दिया जाएगा।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news