Search
Close this search box.

बारिश का मजा दोगुना कर देंगे चटपटी सोया चिली, एक बार खाने के बाद हमेशा रहेगा स्वाद याद

Share:

बारिश का मजा दोगुना कर देंगे चटपटी सोया चिली, एक बार खाने के बाद हमेशा  रहेगा स्वाद याद - Ek Bihari Sab Par Bhari

बारिश के मौसम में चटपटा खाने की क्रेविंग बढ़ जाती है। शाम का समय हो या सुबह का, जब भी बारिश हो जाए तो फ्राइड-चटपटी चीजे खाने का मजा अलग होता है। अगर आपको भी ऐसी क्रेविंग होती है तो आप  चिली सोया बनाकर खा सकते हैं। इसे बनाने का तरीका चिली पनीर और चिली पोटेटो से मिलता जुलता है लेकिन स्वाद काफी अलग होता है।  यहां सीखें इसे बनाने का तरीका-

सामग्री

-सोयाबीन
-नमक
-देगी मिर्च
– हल्दी पाउडर
– गरम मसाला
– काली मिर्च
– कॉर्नफ्लोर
– अदरक लहसुन का पेस्ट

Make delicious chilli paneer - रेसिपी: लंच में बनाएं स्वादिष्ट चिली पनीर
– तेल
– अदरक
– लहसुन
– हरी मिर्च
– प्याज
– शिमला मिर्च
– ब्लैक सोया सॉस
– रेड चिल्ली सॉस
– टोमैटो केचप
– हरे प्याज
– तिल

सोया चिल्ली (Soya chilli recipe in hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by  Mamta Dwivedi - Cookpad

कैसे तैयार करें सोयाबीन

इसे बनाने के लिए सोयाबीन को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें जब तक कि यह नरम न हो जाए। 10-15 मिनट बाद सोयाबीन का सारा पानी निचोड़ लें। फिर सोयाबीन में स्वादानुसार नमक, देगी मिर्च, हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें 2-3 चम्मच कॉर्नफ्लोर और 2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। अच्छे से मिक्स करें। और फिर मीडियम आंच पर डीप फ्राई करें। इन्हें क्रिस्पी होने तक फ्राई करना है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

 

 

 

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news