साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हिंदी सिनेमा में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे दिखाई देंगी और इन दिनों दोनों ही कलाकार अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। हिंदी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शकों के बीच भी विजय की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इसी वजह से लाइगर के अलावा भी विजय देवरकोंडा को हिंदी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, जिसे अभिनेता ने रिजेक्ट कर दिया।
रिलीज से पहले ही ‘लाइगर’ का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है और इसी वजह से विजय देवरकोंड़ा के साथ हिंदी सिनेमा के कई फिल्ममेकर्स काम करना चाहते हैं लेकिन अभिनेता ने हर ऑफर को ठुकरा दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय देवरकोंडा को बॉलीवुड निर्देशकों से बहुत सारे प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन उन्होंने विनम्रता से प्रस्तावों को ठुकरा दिया है। दावा है कि वह ‘लाइगर’ रिलीज होने के बाद ही कोई नए प्रोजेक्ट को हाथ लगाना चाहते हैं।
दावा किया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा पहले ‘लाइगर’ के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के बारे में जानना चाहते हैं। वह जानना चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। वह इस पर विचार करना चाहते हैं कि उन्हें बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स लेने के लिए क्या बदलाव करने की जरूरत है और उन्हें क्या तैयारी करने की जरूरत है। इस रिपोर्ट से साफ है कि अभिनेता को बॉलीवुड में काम करने की कोई जल्दबाजी नहीं है।
बात करें ‘लाइगर’ की तो इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक फाइटर का किरदार अदा कर रहे हैं और इसी के साथ उनका बॉलीवुड में डेब्यू भी होने जा रहा है। फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा एक्ट्रेस सौम्या कृष्णन भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म में माइक टायसन कैमियो करने वाले हैं।
आशा खबर / शिखा यादव