कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 का शानदार आगाज हो चुका है और अमिताभ बच्चन के सामने पहले मेहमान रूप में अभिनेता आमिर खान हॉट सीट पर नजर आए। इसके अलावा मेजर डीपी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता जैसे दिग्गजों ने भी शिरकत की। इस दौरान बिग-बी ने उनके साथ शो की शुरुआत की और खेल आगे बढ़ते-बढ़ते अमिताभ बच्चन ने 50 लाख के लिए सवाल किया। हालांकि इस सवाल के लिए मेहमानों को लाइफ लाइन का इस्तेमाल करना पड़ा।
अमिताभ बच्चन ने आमिर खान, कर्नल मिताली और मेजर डीपी सिंह से भारत राजनीतिक इतिहास से जुड़ा प्रश्न पूछा था। जो शायद आपको भी काफी कठिन लगे। इसके लिए 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया गया। खैर जवाब सही मिला और पहले एपिसोड में आए मेहमानों ने 50 लाख की इनामी राशि जीत ली। इस राशि को आर्मी वेलफेयर को दान कर दिया जाएगा। फिलहाल देखते हैं कि वो सवाल क्या था।
अमिताभ बच्चन ने 50 लाख की राशि के लिए सवाल किया था कि….कौन से भारतीय राष्ट्रपतियों की जोड़ी ने एक दूसरे को भारत रत्न प्रदान किया है? इस सवाल के चार विकल्प इस तरह से थे।
1. एस राधा कृष्णन-वीवि गिरि
2. वीवी गिरी-जाकिर हुसैन
3. जाकिर हुसैन-प्रतिभापाटिल
4.. राजेंद्र प्रसाद-एस राधाकृष्णन
ये है सवाल का जवाब
अगर आपने इस सवाल का सही जवाब बिना किसी सहायता के दिया है, तो वाकई में आपकी नॉलेज काफी अच्छी है। फिलहाल इस सवाल का जवाब है, विकल्प चार ‘राजेंद्र प्रसाद- एस राधाकृष्णन’। बता दें कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराषट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और इस दौरान राजेंद्र प्रसाद का कार्यकाल था। जबकि एस कृष्णन उस समय उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत थे। वहीं राजेंद्र प्रसाद को 1962 में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारत रत्न प्रदान किया गया था और इस दौरान एस राधाकृष्णन राष्ट्रपति के पद पर आसीन थे।
आशा खबर / शिखा यादव