भारतीय मुक्केबाज नीतू ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिलाओं के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में कनाडा की प्रियंका ढिल्लोन को दो राउंड में 5-0 से हराया।
यह मैच सिर्फ एक मिनट तीस सेकेंड तक चला। नीतू का मुक्केबाजी कौशल ऐसा था कि मैच दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सका और उन्होंने इसे रेफरी स्टॉपेज के जरिए जीत लिया।
नीतू ने इन दो राउंड में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। नीतू की जीत के साथ ही भारत का कम से कम एक रजत पदक पक्का हो गया। फाइनल रविवार को दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा।
मुक्केबाजी में नीतू के अलावा अमित पंघाल ने पुरुषों के 48 किग्रा-51 किग्रा (फ्लाईवेट) वर्ग में जाम्बिया के पैट्रिक चिनयम्बा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और कम से कम रजत पदक पक्का किया।
आशा खबर / शिखा यादव