Search
Close this search box.

सब्जियों को ब्रेक देकर बनाएं चटपटी पापड़ करी

Share:

Papad Curry Recipe : सब्जियों को ब्रेक देकर बनाएं चटपटी पापड़ करी

पापड़ करी एक स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे आप लंच या डिनर में सर्व कर सकते हैं। चपाती या चावल के साथ सर्व करने पर इसका स्वाद बढ़ जाता है। मसालेदार करी के साथ परोसे जाने वाले पापड़ की कुरकुरी बनावट इसके स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। इस रेसिपी में आप पापड़ तल सकते हैं या फिर फ्राई भी कर सकते हैं। स्वादिष्ट पापड़ करी को रायते के साथ परोसें और इस डिश को खुद भी खाएं और अपने घरवालों को भी खिलाएं।

बनाएं चटपटी पापड़ करी

पापड़ करी बनाने के लिए सामग्री- 
6 पापड़
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 मध्यम टमाटर
1 इंच अदरक
आवश्यकता अनुसार नमक
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 कप आलू
1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
1/2 छोटा चम्मच हल्दी
1/2 छोटा चम्मच पिसी चीनी
6 बड़े चम्मच सरसों का तेल

पापड़ की 5 चटपटी रेसिपी जानिए गृहलक्ष्मी होम शेफ टीना आहूजा से - Grehlakshmi

पापड़ करी बनाने की विधि- 
एक कड़ाही में तेल डालकर गरम होने दें। पापड़ तलने के लिये रख दीजिये. इन्हें सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए। उसी तेल में जीरा डालकर एक मिनट तक भूनें। आलू के टुकड़े तलने के लिए डालें और सुनहरा होने तक भूनते रहें। टमाटर और अदरक का पेस्ट बना लें। एक पैन में पेस्ट डालें। सब कुछ मिलाएं और धनिया पाउडर डालें। अपनी जरूरत के अनुसार नमक और पानी डालें और आप करी को कैसा बनाना चाहते हैं। अंत में पापड़ डालें और चावल या चपाती के साथ परोसें। आप चाहें, तो इसमें पनीर भी ग्रेट करके डाल सकते हैं। आखिर में हरा धनिया डालना न भूलें।

Urad Dal Ke Papad Home Made Market Style उरद दाल के पापड़ बाज़ार जैसे -  YouTube

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news