Search
Close this search box.

रक्षाबंधन को बनाएं खास मखमली कोफ्ता रेसिपी के साथ, नोट करें बनाने का तरीका

Share:

रक्षाबंधन को बनाएं खास मखमली कोफ्ता रेसिपी के साथ, नोट करें बनाने का तरीका

Makhmali Kofta Recipe: अगर आप भी रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने भाई के लिए लंच में कुछ स्पेशल प्लान कर रही हैं तो मेन्यू में शामिल करें मखमली कोफ्ता करी की ये टेस्टी रेसिपी। ये रेसिपी न सिर्फ खाने में बहुत टेस्टी होती है बल्कि बनने में भी उतनी ही आसान है। तो बिना देर किए आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी मखमली कोफ्ता रेसिपी ।

मलाई कोफ्ता रेसिपी - Malai Kofta Recipe In Hindi - Malai Kofta Banane Ki  Vidhi

मखमली कोफ्ता बनाने के लिए सामग्री-
-100 ग्राम -खोया
-6 बड़े चम्मच -मैदा
-1/8 चम्मच- मीठा सोडा
-60 ग्राम -घी
-1 छोटा चम्मच -जीरा
-1 चम्मच -बारीक कटा अदरक
-2 बड़े चम्मच -खसखस ​​
-1/4 कप -नारियल का बुरादा
-1 चम्मच -पिसा हुआ धनिया
-2 चम्मच- नमक (स्वादानुसार)
-1 छोटा चम्मच -गरम मसाला
-1/4 चम्मच -पिसी हुई काली मिर्च
-2 चम्मच -कॉर्नफ्लोर 1/2 कप दूध में घोला हुआ
-2 चम्मच -कटा हुआ हरा धनिया

पनीर कोफ्ता: पार्टी फ्लेवर (Paneer Kofta: Party Flavour)

मखमली कोफ्ता बनाने की विधि-
मखमली कोफ्ता बनाने के लिए सबसे पहले खोया को अच्छी तरह मैश करके इसमें थोड़ा और मैदा मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें। अब आप इस आटे के छोटे-छोटे गोले कोफ्ते के आकार में बना लें। अब एक कड़ाही में घी गर्म करके उसमें आटे के छोटे-छोटे गोले धीमी आंच पर हल्के ब्राउन होने तक फ्राई करें। अब आप इन सभी गोलों को किसी बर्तन में निकाल लें। अब कोफ्तों की ग्रेवी बनाने के लिए आप खसखस ​​और नारियल को थोड़े से पानी में एक घंटे भिगोने के बाद पीसकर उसका पेस्ट बना लें।

Aloo Paneer Kofta Recipe made with fresh paneer boiled potatoes and spices  in chaitra navratri 2021 vrat pur – News18 हिंदी

अब एक भारी तले की कड़ाही में घी गरम करके उसमें जीरा डालें। जब जीरा चटकने लगे, तो अदरक डालें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें। अब पिसा हुआ खसखस ​​और नारियल का पेस्ट, धनिया, नमक, गरम मसाला और काली मिर्च डालकर भूनें। 3 कप पानी डालें और करीब 5 मिनट तक उबालें। अब इसमें कॉर्नफ्लोर का घोल डालें और कुछ मिनट तक उबालें, फिर कोफ्ते डालें। 2-3 मिनट के लिए फिर से उबाल लें और क्रीम व हरी धनिया पत्ती से गर्निश करें। आपके टेस्टी मखमली कोफ्ते बनकर तैयार हैं। इन्हें रोटी या पराठे के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

paneer ke kofte for Sale OFF 79%

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news