जिले में सड़कों जाल बिछाने के साथ ही राहगीरों की सुरक्षा को लेकर जनपद पुलिस ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। गाजीपुर-मऊ-गोरखपुर हाईवे के किनारे भड़सर चौकी को स्थापित कराने के साथ ही संचालन भी शुरू हो गया है। यहां एक चौकी प्रभारी, एक दीवान और चार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के बासूपुर गांव के सामने भी स्थापित हाईवे चौकी का संचालन शुरू करा दिया गया है, जिससे अपराध पर आसानी से अंकुश लग सकेगा।
आमजनों और सड़कों पर आवागमन करने वाले राहगीरों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। खासकर जनपद में बने हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन संचालकों एवं राहगीरों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए चौकी और पिकेट स्थापित कराया जा रहा है, जिससे रात के समय घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही पुलिस टीम की गस्त भी बढ़ाई जाए। वहीं आपात स्थिति से निपटा जा सके। इसी क्रम में विभाग की ओर से सैदपुर कोतवाली के बासूपुर गांव के पास हाईवे के किनारे चौकी स्थापित कराकर संचालन शुरू कर दिया गया है। जबकि बिरनो थाना क्षेत्र के तहत भड़सर गांव के पास हाईवे के किनारे चौकी स्थापित कराई गई है। वहीं यहां पुलिस कर्मियों की तैनाती कर संचालन भी शुरू करा दिया गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ किया जा सके। इसके अलावा नगर कोतवाली के चौकिया के पास भी चौकी स्थापित कराने की कवायद तेज कर दी गई है, जिससे अपराधिक घटनाओं पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। इस संबंध में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि भड़सर और बासूपुर चौकी का संचालन शुरू हो गया है। यहां पुलिस कर्मियों की तैनाती भी हो चुकी है। ऐसे अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां थाना और कोतवाली की दूरी अधिक है। यहां भी चौकी अथवा पिकेट की व्यवस्था की जाएगी, जिससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में आसानी हो सके।
आशा खबर / शिखा यादव