हल्दी (बलिया)। मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए हल्दी थाना परिसर में एएसपी की मौजूदगी में बैठक हुई। एएसपी दुर्गाप्रसाद तिवारी ने ताजियेदारों से आह्वान किया कि वे नई परंपरा कायम नहीं करें। परंपरागत तौर तरीके ही आयोजन करें । प्रशासन व ताजियेदार के मुखिया आपसी सामंजस्य कायम रखते हुए पुरानी परंपराओं के अनुसार जिन रूटों से ताजिया का जुलूस निकलता था, उसी रूट से अपनी अपनी ताजिया का जुलूस निकाले। हिदायत दी कि कानून-व्यवस्था में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी प्रकार के अस्त्र और शस्त्र का प्रयोग करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खास तौर पर मोबाइल का यूज करने वाले युवाओं को व्हाट्सएप, फेसबुक पर अफवाह से बचने और इस तरह का विवाद वाले फोटो, वीडियो, पोस्ट और शेयर के अलावा कमेंट करने से बचने की सलाह दी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने लोगों से किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की बात कही।
इस दौरान एसआई राधेश्याम सरोज, शैलेन्द्र पाण्डेय, शिवमूर्ति तिवारी, हर्षित पाण्डेय, सहाबुद्दीन, नईम खान, समशेर, मुजिद अंसारी, शमसुद्दीन, संतोष राय, धनंजय कुँवर, ओमप्रकाश खरवार, मनीष सिंह, रामकुमार आदि थे।
आशा खबर / शिखा यादव