Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़: प्रवर्तन निदेशालय की 15 ठिकानों पर छापेमारी जारी

Share:

छत्तीसगढ़ का इतिहास - छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ ( History Of Chhattisgarh - The  36 Citadel of chhattisgarh ) - छत्तीसगढ़ ज्ञान

राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव में 5 संस्थानों के 15 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी शनिवार सुबह भी जारी है। जिसमें राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स, दुर्ग के नवकार ज्वेलर्स और रायपुर के सुमित ज्वेलर्स के ठिकानों समेत इनके सहयोगी संस्थानों पर दबिश दी गयी है। ज्वेलर्स के अलावा 2 चार्टेड अकाउंटेंड राजेन्द्र कोठारी और एस कोठारी को भी जांच के दायरे में लिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार से जारी छापे की यह कार्रवाई रविवार तक चलने की संभावना है। फॉरेन ओरिजन गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट संचालित होने की शिकायतों के बाद ईडी की छापेमारी हो रही है।

जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय की नागपुर सब जोनल और रायपुर के जोनल ऑफिस समेत दिल्ली हेडक्वार्टर के करीब 20 से 22 अधिकारियों की टीम शामिल है। उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के महिला व पुरुष सशस्त्र गार्ड मौजूद हैं।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news