जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाटड़ीकला शुक्रवार को मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर फर्सी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें गभीर चोटें लगने की वजह से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दोनों पक्ष के दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया के अनुसार ग्राम पाटड़ीकला निवासी रायसिंह (26) पुत्र रंगलाल तंवर ने बताया कि शुक्रवार शाम को घर के सामने से नाली का पानी निकलने की बात पर पड़ोस के शिवलाल तंवर, गुलाबसिंह, रामकैलाश, हरचंद, मोहन और हरीसिंह तंवर गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर फर्सी से हमला कर दिया, जिससे रंगलाल (50) पुत्र मांगीलाल तंवर को सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसकी भोपाल ले जाने के दौरान मौत हो गई। हमले में रायसिंह, विजयसिंह, दुलीसिंह, भूरीबाई, रोड़ीबाई और रसिताबाई घायल हो गए। पुलिस ने मामले में छह आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं गुलाबचंद ने आरोप लगाया कि इसी मामले में रायसिंह के परिवार ने डंडों से मारपीट की, जिससे गुलाबचंद, रामकैलाश, इंदरसिंह और शिवलाल घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल