विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से मूंग उपार्जन का कार्य आठ अगस्त से तीन सितम्बर तक किया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक संचालक महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि अंतिम तिथि तक जिले के 1311 कृषकों के द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग फसल विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है।
सातों विकासखण्डों में किसानों के द्वारा मूंग फसल को समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है। तदानुसार सर्वाधिक विदिशा विकासखण्ड में 489 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया है जबकि सबसे कम लटेरी विकासखण्ड में नौ किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसके अलावा ग्यारसपुर में 312, बासौदा में 278, नटेरन-शमशाबाद में 112, कुरवाई में 1000, सिरोंज में 11 किसानो के द्वारा पंजीयन कराया गया है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल