Search
Close this search box.

जहांगीरपुरी हिंसा मामले की सुनवाई आज

Share:

दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, हिंसा के समय कई गैंगस्टर  भी थे शामिल - breaking big disclosure in jahangirpuri violence case many  gangsters were also involved at the ...

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट आज जहांगीरपुरी हिंसा मामले की सुनवाई करेगा। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह सुनवाई करेंगी। 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान हिंसा हुई थी।

28 जुलाई को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह ने सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 14 जुलाई को चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से दो नाबालिग हैं। मोहम्मद अंसार और तबरेज अंसारी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 34, 186, 333, 332, 323,436, 147,148,149 और 427 के अलावा आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।

बता दें कि मई में आठ आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अवैध जुलूस नहीं रोकने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। एडिशनल सेशंस जज गगनदीप सिंह ने कहा कि पहली नजर में ये दिल्ली पुलिस की विफलता को दर्शाता है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जांच करके दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को भी कहा था।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news