करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल ने आईक्यूएसी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर विमेन कठुआ के सहयोग से ऑफलाइन मोड में युवा उम्मीदवारों के लिए एमओएफपीआई योजना – माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमएफ) के प्रधान मंत्री औपचारिककरण पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया।
बागवानी, योजना एवं विपणन विभाग के अनुज वर्मा, राजीव शर्मा और विशाल गुप्ता प्रवक्ता थे। अनुज वर्मा ने पीएमएफएमई योजना पर चर्चा की। राजीव शर्मा ने छात्रों को एनएचबी योजना के बारे में बताया। विशाल गुप्ता ने छात्रों से एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के बारे में चर्चा की।
समारोह की शुरुआत रोमिका बेसिन संयोजक, कैरियर परामर्श एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के स्वागत भाषण से हुई। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ संगीता नागरी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने एनईपी के विशेष संदर्भ में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ और एमओएफपीआई योजना पर मुख्य फोकस के बारे में छात्रों को संबोधित किया।
अनुज वर्मा ने कहा कि इस योजना का लाभ किसान, विपणन सहकारी समितियां, स्वयं सहायता समूह, स्टार्टअप और प्राथमिक कृषि समितियां उठा सकते हैं। उन्होंने आगे छात्रों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने के बारे में भी बताया। व्याख्यान में कुल 57 छात्रों ने भाग लिया था। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य और अन्य स्टाफ सदस्य पल्लवी, डॉ वैष्णो देवी, डॉ रजनी खजूरिया, डॉ अनुपम, विजय कुमार और अनुराधा भी उपस्थित थे। पल्लवी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
आशा खबर / शिखा यादव