Search
Close this search box.

त्रिलोक मंदा में 77, मझौवा में 61 फीसदी हुआ मतदान

Share:

नगरा ब्लाक क्षेत्र के त्रिलोकमंदा गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव के दौरान मतदान के लिए ल

नगरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत त्रिलोक मंदा में प्रधान पद के उपचुनाव में बृहस्पतिवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। उपचुनाव में 77 प्रतिशत वोट पड़ा। कुल 1034 मतदाताओं में 773 ने अपने मत का प्रयोग किया है।

नगरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत त्रिलोक मंदा के प्रधान राजकुमार यादव की आकस्मिक मौत होने से यह सीट रिक्त हुई थी। ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव में सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान में मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई थी। दोपहर एक बजे तक यहां पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था। मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्र पर जहां तहसीलदार बेल्थरारोड व उपनिरीक्षक डीके पाठक तैनात रहे वहीं मतदान केन्द्र के आसपास भी भारी पुलिस बल तैनात रहा क्योंकि बूथ पर एक सहायक मतदान अधिकारी के नहीं रहने पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। उपचुनाव में दो प्रत्याशी आमने सामने हैं। मतगणना 5 अगस्त को होगी ।

चिलकहर। क्षेत्र के मझौवा गांव के प्रधान पद के उपचुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। हालांकि पूरे दिन मतदाताओं का रुक रुक कर आने जाने का सिलसिला जारी रहा। कुल 61 फीसदी वोट पड़े। कुल 1184 के सापेक्ष 648 वोट ही पोल हो सका। नायब तहसीलदार प्रभात सिंह व पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था रही।
ग्रामीणों के हंगामे पर बदले गए सहायक निर्वाचन अधिकारी
नगरा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिलोक मंदा में प्रधान पद के उप चुनाव में पोलिंग पार्टी के पहुंचने के बाद ग्रामीणों को पता चला कि सहायक मतदान अधिकारी बूथ पर नहीं हैं तो हंगामा खड़ा कर दिया। इसकी जानकारी जब पुलिस और चुनाव से जुड़े अफसरों को हुई तो रात में ही अफसर बूथ पर पहुंच गए और सहायक मतदान अधिकारी को थाने भेजवा दिया तब ग्रामीण शांत हुए।
त्रिलोक मन्दा ग्राम पंचायत के उप चुनाव में बुधवार की शाम पोलिंग पार्टी ब्लॉक से बूथ पर रवाना हुई । पोलिंग पार्टी के बूथ पर पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वे बूथ पर गए तो पता चला कि पोलिंग पार्टी में आए सहायक मतदान अधिकारी नहीं हैं। ग्रामीणों ने पता लगाया तो पता चला कि सहायक मतदान अधिकारी एक प्रत्याशी के दरवाजे पर हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने बूथ पर हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब पुलिस और चुनाव से जुड़े अफसरों को हुई तो रात में ही उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष नगरा पुलिस फोर्स के साथ बूथ पर पहुंच गए । अफसरों ने सहायक मतदान अधिकारी अशोक कुमार को तत्काल नगरा थाने पर भिजवा दिया तथा रात में ही दूसरा सहायक मतदान अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई। इसके ग्रामीण शांत हुए।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news