Search
Close this search box.

इस राखी रिश्तों में घोलें मिठास मलाई लड्डू के साथ, नोट करें ये टेस्टी

Share:

Malai Laddu

भाई-बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 11 अगस्त 2022 (Raksha Bandhan 2022 Date) को मनाया जाएगा। राखी के मौके पर भाई अपनी बहन को रक्षा का वजन देते हैं तो बहनें भाई का मुंह मीठा करवाने के लिए उन्हें मिठाई खिलाती हैं। अगर आप इस राखी अपने भाई को मार्केट की बनी मिठाई की जगह घर पर बनी मिठाई खिलाना चाहती हैं तो ये टेस्टी मलाई लड्डू की रेसिपी (Malai Laddu Recipe) फॉलो कर सकती हैं। यह रेसिपी खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में बेहद आसान होता है।

Malai Laddu: इस रक्षाबंधन रिश्तों में घोलें मलाई लड्डू की मिठास

मलाई लड्डू बनाने के लिए सामग्री-
-दूध – 2 लीटर
-घी – 1 टी चम्मच
-नींबू रस – 2  चम्मच
-इलायची पाउडर – 1/2  चम्मच
-चीनी – स्वादानुसार
-मिल्क पाउडर – 3/4 कप
-कंडेन्स्ड मिल्क – 3/4 कप
-मलाई – 1/4 कप

raksha bandhan recipe: know how to make malai laddu to fill extra sweetness  to your festival and relationship - Globe News Insider

मलाई लड्डू बनाने की विधि-
मलाई लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप दूध निकालकर अलग रख दें। इसके बाद बाकी बचे दूध में नींबू का रस मिलाकर दूध से पनीर निकाल लें। अब पनीर को मलमल के कपड़े में रख दें। इसके बाद एक बर्तन में दूध, क्रीम और घी डालकर अच्छी तरह से कम आंच पर मिलाएं।

Malai Laddoo | Easy 3 step recipe - YouTube

इसके बाद जब यह मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसमें मिल्क पाउडर, पनीर, चीनी और कंडेंस्ड मिल्क मिलाते हुए इलायची पाउडर भी मिक्स कर दें। अब तैयार मिश्रण को हाथों में लेकर उसके लड्डू बांधे और एक प्लेट में अलग रखते जाएं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news