एनएसएस इकाई जीडीसी कठुआ ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में 35 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पहला पुरस्कार मोहित वर्मा और कामिया शर्मा को, दूसरा पुरस्कार साक्षी और सौरव शर्मा को दिया गया जबकि तीसरा पुरस्कार अपूर्व शर्मा, अभि कुमार और बविता देवी ने साझा किया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार निबंध लेखन प्रतियोगिता में सौरव शर्मा और अलीशा ने प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय घोषित किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार अभिषेक सिंह और तानिया शर्मा ने साझा किया। चित्रकला प्रतियोगिता का निर्णायक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर रचना देवी, गणित विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ सुमित दुबे और पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ कमल दीप सिंह ने निर्णायक किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता का निर्णायक हिंदी विभाग की प्रमुख डॉ सीमा देवी और अंग्रेजी के सहायक प्रोफेसर डॉ ईवा शर्मा ने किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ सीमा मालपोत्रा के साथ अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्यों प्रो राज किरण शर्मा, प्रोफेसर जसविंदर सिंह, प्रोफेसर राकेश जसरोटिया, डॉ शुभ कुमार, डॉ शमशेर सिंह और डॉ कैलाश शर्मा की सौम्य उपस्थिति में प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो सुमनेश सिंह जसरोटिया के संरक्षण में किया गया और इसकी देखरेख एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनमोहन सिंह, डॉ नेहा बंद्राल और डॉ सुरेश शर्मा ने की।
आशा खबर / शिखा यादव