Search
Close this search box.

कार में सभी यात्रियों के लिए एयरबैग की कोशिश कर रही है सरकार : गडकरी

Share:

Union Transport Minister Nitin Gadkari Says Govt Will Make Decision Soon On  Airbags For Rear Passengers In Car - Car Airbag: नितिन गडकरी ने कहा- कार  में पीछे बैठने वाले यात्रियों के

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि अभी कारों में दो एयरबैग ही अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों का जीवन बचाने के मद्देनजर कार में प्रत्यके सीट पर एयरबैग की कोशिश कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एयरबैग की कीमत केवल 800 रूपये आती है। अभी तक कारों में दो एयरबैग अनिवार्य हैं। पीछे के यात्रियों के लिए कोई एयरबैग नहीं हैं। हमारा विभाग पीछे के यात्रियों के लिए भी एयरबैग रखने की कोशिश कर रहा है ताकि उनका जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव विचाराधीन है और सरकार जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का प्रयास करेगी।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news