प्रदेश के 59 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को नए प्राचार्य मिले गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली। विकल्प पूरे न होने पर चार अभ्यर्थियों को कॉलेज नहीं मिल सके।
प्रदेश के 63 अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्यों के पद रिक्त थे।
इसके लिए बुधवार को विज्ञापन संख्या-49 के तहत वेटिंग लिस्ट से 59 और मुख्य सूची से चार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। मुख्य सूची के सभी चारों अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए, लेकिन वेटिंग लिस्ट से चार अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं किए जा सके। दरअसल, इन अभ्यर्थियों पूरे विकल्प नहीं भरे थे।
इन अभ्यर्थियों ने जिन कॉलेजों के विकल्प भरे थे, वे कॉलेज उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों को पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। सहायक निदेशक डॉ. बीएल शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए हैं, उनके नियुक्ति पत्र बृहस्पतिवार सुबह ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। प्रयास यही है कि शुक्रवार तक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को भी ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज आवंटित कर दिए जाएं।
आशा खबर / शिखा यादव