केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बिहार के बेगूसराय में भ्रष्टाचार चरम पर है। बेगूसराय में एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो, एक तरफ जहां सरकार के भ्रष्टाचार तंत्र की पोल खोल रहा है। वहीं यह भी बता रहा है कि भ्रष्ट पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के मन से भय समाप्त हो गया है। वीडियो गिरिराज सिंह द्वारा चयनित आदर्श ग्राम गोविंदपुर से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें रोजगार सेवक द्वारा ऊपर तक पैसे पहुंचाने की बात भी कही जा रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में बछवाड़ा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत-तीन का रोजगार सेवक प्रतीक कुमार सामने वाले को धमकी देते हुए कह रहा है कि हम माल लेते हैं तो काम करते हैं, जाइए जो करना है कर लीजिए, बगैर पैसा का कोई काम नहीं होगा। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है बगैर पैसा के कोई भी काम नहीं होता है। रोजगार सेवक की बहाली ग्रामीण विकास को नई गति देने के लिए की गई। मनरेगा योजनाओं के माध्यम से गांव-ग्रामीण का विकास रोजगार सेवक की ड्यूटी है, लेकिन बिना पैसा कोई काम नहीं हो रहा है।
लोगों का कहना है कि मनरेगा में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी काम नहीं मिल रहा है, वही बड़े-बड़े लोग फर्जी तरीके से मनरेगा में उपस्थिति बनवाकर अकाउंट के माध्यम से मजदूरी का भुगतान ले रहे हैं, जिसमें से आधा पैसा रोजगार सेवक को दिया जाता है तथा इसमें बंदरबांट की जाती है। कागज पर पेड़ लगाए जा रहे हैं, चापाकल गड़वाया जा रहा है, पोखर की उड़ाही हो रही है, लेकिन भ्रष्टाचार का ऐसा सिस्टम बना हुआ है कि कोई देखने वाला नहीं है। लोगों का कहना है कि पंचायत स्तर पर हो रहे कामों में कितना भ्रष्टाचार व्याप्त है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
घुस नहीं देने के कारण योजनाओं का लाभ लेने से वंचित लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसको लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करते रहते हैं। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी पूर्व की सरकार पर भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने तथा गांव के विकास के लिए केंद्र से चले एक रुपया में से 15 पैसा ही गांव तक पहुंचने की बात करते हैं। लेकिन गिरिराज सिंह के ही संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भ्रष्टाचार चरम पर है।
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर बेगूसराय के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) से स्वत: संज्ञान लेकर कारवाई करने को कहा गया है। यह स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से जुड़ा विभाग है, जिसकी पारदर्शिता के संबंध में मंत्री ने पिछले दिनों ही आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश में पंचायत स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिकायत, सुझाव और निराकरण शुरू करने को कहा गया है।