Search
Close this search box.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभागों के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित

Share:

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभागों के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने वर्ष 2022-23 में विभागों के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में विभागों के स्नातक स्तर कार्यक्रमों की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू की गई है। जो विद्यार्थी हरियाणा राज्य के ए-प्लस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आवेदन करना चाहतें हैं वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। विभागों के यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन 16 अगस्त तक कर सकेंगे।

कुवि के विभागों के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 16 अगस्त से तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है तथा पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक ब्रांच की ओर से जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनीमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, बीएससी प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीबीए आनर्स, एमबीए पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी बीएच एंड सीटी, बीएफए, एमपीए आनर्स पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बीएएलएलबी आनर्स पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम तथा एमटैक अप्लाईड जियोलॉजी पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम में 16 अगस्त तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व विवरणिका विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news