विधायक ने निगम अधिकारियों को पानी निकासी के निर्देश दिए
बुधवार को विधायक सुरेंद्र पंवार ने खन्ना कालोनी में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने बताया कि पानी की निकासी न होने की वजह हल्की सी बारिश में जलभराव हो जाता है, सीवरेज लाइन ब्लॉक हो जाती है। बुधवार को विधायक सुरेंद्र पंवार ने मौके पर ही मौजूद नगर निगम अधिकारियों को बुलाया पाइप लाइन डालकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
खन्ना कालोनी की शर्मा आंखों के अस्पताल व कुटिया आश्रम वाली गली वासियों ने बताया कि गली में बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, हल्की सी बारिश आते ही गली तालाब बन जाती है। सीवरेज भी पुरानी व्यवस्था के अनुसार चल रहा है। लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में घर से बाहर निकलना दुभर हो जाता है।
विधायक सुरेंद्र पंवार को नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि पाइप दबाकर पानी निकासी का प्रबंध कर दिया जाएगा, जिसके बाद गली में जलभराव नहीं होगा, इसके साथ ही सीवरेज लाइन को भी साफ करवा रहे हैं। शहर में जो मुख्य प्वाइंट्स जलभराव के हैं वहां अधिकारी बारिश से पहले ही कर्मचारियों को तैनात कर दें। कमल हसीजा, डॉ संजय शर्मा, विवेक, बलवान आदि उपस्थित रहे।
आशा खबर / शिखा यादव