बिहार के गोपालगंज जिले के एक युवक के साथ फिलीपींस की युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव में हुई इस शादी की पूरे इलाके में चर्चा है। पूरा गांव वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचा। शादी के बाद दोनों ने फिलिपिंस में ही रहने का फैसला लिया है।
फिलिपिंस में करते हैं दोनों नौकरी :
विदेशी महिला से शादी रचाने वाले धीरज प्रसाद खरवार फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा के निवासी हैं। दोनों फिलिपिंस में नौकरी करते हैं। युवक होटल मैनेजर और युवती मार्केटिंग डीलर है। फिलिपिंस की युवती का नाम वेलमुन डुमरा है।
वेलमुन डुमरा शादी में स्पेशल वीजा लेकर भारत आई है। उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाने से जिसके चलते शादी में शरीक नहीं हो पाए। धीरज प्रसाद खरवार के परिवार वाले और गांव वाले शादी से बहुत खुश हैं। शादी में शामिल होने आए लोगों ने कहा कि आज दुनिया बदल रही है। ऐसे ही हम सबको बदलना होगा। धीरज खरवार के भाई नीरज खरवार पंकज खरवार ने कहा कि भाई ने जो किया है काफी अच्छा किया है हम सब उनके साथ है।
पहली मुलाकात में हुआ प्यार:
वेलमुन डुमरा ने कहा कि वहां सेल्समैन का काम करती थी, जहां पर भारतीय मूल के धीरज से मुलाकात हुई। पहली मुलाकात के बाद प्यार हो गया। इतना ही नहीं, वह दिल दे बैठी और अब शादी कर ली। दोनों एक साथ रहेंगे।