औद्योगिक थाना क्षेत्र के बैदो गांव में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर हवाई सेना के तीन हेलीकॉप्टर और पहुंच गए। तकनीकी खराबी को सही कर हेलीकॉप्टर वापस चला गया। हेलीकॉप्टर का आपात लैंडिग से आसपास के क्षेत्रों के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
प्रयागराज में सेना का हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण आपात कालीन लैंडिंग की वजह से आसपास के गांवों के लोगों का देखने को तांता लग गया। करछना तहसील क्षेत्र के औद्योगिक थाना अंतर्गत ग्रामसभा वेदौ और मुगारी गांव के समीप सेना का हेलिकॉप्टर तकनीकी रूप से खराबी आने की वजह से लैंडिंग कराया गया, जिसकी जानकारी होते ही आसपास के गांव के महिलाओ और बच्चों की खासी भीड़ जमा हो गई।
थोड़ी देर बाद वायुसेना का दो हेलिकॉप्टर आकर हेलिकॉप्टर को ठीक किया। जब तक हेलिकॉप्टर को ठीक किया गया तब तक सेना का एक हेलिकॉप्टर हवा में लगातार उठान भरते हुए निगरानी रख रहा था। लगभग आधे घंटे बाद हेलिकॉप्टर ठीक हुआ और एक के बाद एक उड़ाने भरते हुए वापस चले गए।
आशा खबर / शिखा यादव