Search
Close this search box.

द्रोणागिरी गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए चट्टान कटिंग का कार्य शुरू

Share:

sadak karya

नीती घाटी के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से आखिरकार द्रोणागिरी सड़क पर चट्टान कटिंग का कार्य शुरू हो गया है। इससे द्रोणागिरि गांव तक सड़क पहुंचाने के उम्मीद बढ़ गई है।

दरसअल, द्रोणागिरी गांव तक सड़क बनाने के लिए चट्टान कटिंग का कार्य माह अप्रैल से ही शुरू होना था, लेकिन कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण कटिंग कार्य शुरू नहीं हो सका। इससे नाराज कागा-गरपक के प्रधान पुष्कर सिंह राणा, क्षेपं सदस्य पदमेंद्र सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से गुहार लगाई थी। मंत्री स्तर से फटकार लगने के बाद अब चट्टान कटिंग का कार्य शुरू हो सका है।

प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने कार्य शुरू कराने के मुख्यमंत्री व लोनिवि मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब उम्मीद है कि आजादी के बाद से ही सड़क की वाट जोह रहे द्रोणागिरी के ग्रामीणों का सड़क का सपना साकार हो सकेगा।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news