Search
Close this search box.

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मूसलाधार बारिश जारी, जन जीवन अस्त-व्यस्त

Share:

-ट्रैक्टर के सहारे बीन नदी को पार करने को मजबूर राहगीर

-एसडीएम ऋषिकेश में गंगा नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की दी चेतावनी

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बीती देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ऋषिकेश से गुजरने वाली नदियां और नाले उफान पर हैं। इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी है।

मंगलवार की रात से ऋषिकेश में हो रही भारी बारिश के चलते तीर्थ नगरी से गुजरने वाली बीन नदी, चन्द्रभागा नदी ,गंगा नदी और सांग नदी के साथ साथ नाले भी उफान पर हैं। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-हरिद्वार चीला रोड पर गुजरने वाली बीन नदी उफान पर आने से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा गई हैं। राहगीर अब नदी को पार करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेने को मजबूर हैं।

गौरतलब है कि ऋषिकेश हरिद्वार में कार्य करने वाले लोग अक्सर इसी मार्ग का सहारा लेकर इस मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। आज जब बुधवार की सुबह लोग अपने घरों से निकल कर बीन नदी के पास पहुंचे तो नदी उफान पर होने की वजह से राहगीर अपने दोपहिया वाहनों को नदी पार नही कर पाए। इसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली की मदद से खुद और अपने दोपहिया वाहनों को नदी से पार करवाकर अपने गंतव्य को निकल रहे हैं। ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने गंगा नदी के किनारे रहने वाले 9 लोगों को मुनादी करवाकर सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी है। आल्हा के ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे बह रही है। शैलेंद्र नेगी ने कहा कि वह हालात की निरंतर जानकारी ले रहे हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news