Search
Close this search box.

नाराज होकर घर से निकली किशोरी को विदिशा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया

Share:

दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने घर से नाराज होकर निकली एक 13 साल की किशोरी को विदिशा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्ची दिल्ली से ट्रेन पकड़कर पुणे रेलवे स्टेशन पहुंच गई और फिर उसी ट्रेन में सवार होकर वापस आ रही थी। दिल्ली पुलिस की सूचना पर रेलवे पुलिस ने विदिशा रेलवे स्टेशन से किशोरी को ट्रेन से सकुशल बरामद कर लिया। दिल्ली पुलिस ने किशोरी को दिल्ली लाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 मई को पुलिस को दिल्ली कैंट इलाके से एक 13 साल की बच्ची के घर से लापता होने की शिकायत मिली थी। जांच में पता चला कि बच्ची घर वालों से नाराज होकर चली गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी विपिन कुमार की निगरानी में टीम गठित कर किशोरी की तलाश शुरू की गई। टीम ने आसपास के गुरुद्वारों और रेलवे स्टेशनों पर जाकर सघन तलाशी ली। तकनीकी जांच में पता चला कि किशोरी पालम रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई है। टीम तुरंत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची और प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें पता चला कि किशोरी पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में सवार हुई है।

पुलिस टीम भी पुणे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां पता चला कि किशोरी फिर से दिल्ली जाने के लिए झेलम एक्सप्रेस में सवार हुई है। इसके बाद टीम ने विदिशा रेलवे स्टेशन मास्टर से संपर्क किया और किशोरी के बारे में बताया। पुलिस विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंची। तब तक रेलवे पुलिस ने किशोरी को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया। दिल्ली पुलिस के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर उसे सौंप दिया गया। दिल्ली पुलिस किशोरी को लेकर दिल्ली कैंट पहुंची और छानबीन कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। जांच में पता चला कि किशोरी घर वालों से नाराज होकर घर से निकल गई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news