उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी पूरी तरह प्रभावी दिख रही है। बुधवार को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ कुमाऊं मंडल के जनपदों में अधिकांश स्थानों और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों, मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने आज करीब 11 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि ऊधमसिंहनगर, पौड़ी, देहरादून और टिहरी जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
राजधानी देहरादून के बारे में निदेशक ने बताया है कि आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना भी बनी हुई है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री बताया गया है। पिछले 24 घंटों के वर्षा के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि देहरादून में बीते 24 घंटों में 69.3, पंतनगर में 1.2, मुक्तेश्वर में 8.2 तथा नई टिहरी में 1.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।
आशा खबर / शिखा यादव