Search
Close this search box.

ओपी राजभर का अखिलेश पर तंज: एमएलसी प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने पर बोले-‘भाजपा को अप्रत्यक्ष समर्थन दिया गया’

Share:

ओमप्रकाश राजभर सोनभद्र की सपा एमएलसी प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने को लेकर सपा पर निशाना साधा। कहा कि पांच साल सूबे का मुख्यमंत्री रहने के बाद उनको एमएलसी पद के प्रत्याशी की उम्र का पता होगा ही। उनके प्रवक्ता ने बताया होगा।

जहूराबाद के विधायक और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव से पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव के मुकाबिल हो गए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान फिर अखिलेश यादव उनके निशाने पर आ गए। मंगलवार को ओम प्रकाश राजभर अपने विधानसभा के पिपनार गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एसी से निकलकर पदयात्रा निकालने की तैयारी में है। भला बरसात में पदयात्रा कौन निकालता है। कहा कि अमेरिका से पढ़ा-लिखा व्यक्ति झाड़-फूंक की बात करे तो यह हताशा और निराशा की स्थिति है।

भाजपा को अप्रत्यक्ष समर्थन दिया गया

उन्होंने सोनभद्र की सपा एमएलसी प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने को लेकर भी सपा पर निशाना साधा। कहा कि पांच साल सूबे का मुख्यमंत्री रहने के बाद उनको एमएलसी पद के प्रत्याशी की उम्र का पता होगा ही। उनके प्रवक्ता ने बताया होगा। कहा कि यहां भाजपा को अप्रत्यक्ष समर्थन दिया गया है। राजभर ने कहा कि सपा की ओर से राज्यसभा चुनाव, एमएलसी चुनाव और आजमगढ़ उपचुनाव में गठबंधन के साथियों से पूछा तक नहीं गया। जब राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पार्टी के विधायकों के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मिला तो अखिलेश के पेट में दर्द होने लगा। उनके परिवार के लोग मुख्यमंत्री से मिलते हैं तो कोई बात नहीं। इस अवसर पर उमरावती सिंह, धर्मदेव यादव, अंबिका, डॉ जयनाथ राजभर, लल्लन राजभर, पंकज दुबे, अजय सिंह, सुनील सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, जयलाल राजभर, बृजेश राजभर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news