बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इस दौरान सभी बच्चों को आयरन की सिरप व शिविर स्थलों पर माताओं को बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में एक साथ बाल स्वास्थ्य पोषण माह 3 अगस्त से मनाया जा रहा है। यह अभियान खीरी जिले में भी सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाया जाएगा। 3 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में 9 माह से 5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। सभी को आयरन की सिरप के साथ ही बच्चों की माताओं को पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खासकर ग्रामीण और गरीब परिवारों के बच्चों में कुपोषण को रोकना है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त उपकेंद्रों पर लगने वाले टीकाकरण सत्र के साथ ही विशेष सूत्रों का भी आयोजन किया जाएगा।
आशा खबर / शिखा यादव