जिले में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कई गली-मोहल्ले में घरों के अंदर पानी है, जहां से लोग अपने रिश्तेदारों के घर सारा सामान लेकर पलायन करने को मजबूर है।
तस्वीरें जिले के बीबीगंज इलाके की है जहां घरों के अंदर घुटने भर से अधिक पानी सड़कों पर भरा हुआ है।दूसरी ओर मौसम विभाग की माने तो कई हिस्सों में तेज बारिश के आशंकाएं व्यक्त की गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर अब बारिश हुई तो अच्छी खासी आबादी शहर के कई इलाकों में प्रभावित हो सकती है।
नगर निगम की टीम जगह-जगह से पानी निकासी का दावा कर रही है लेकिन जितनी तेज बारिश हुई है उसके बाद जल निकासी एक बड़ी समस्या बन गई है। लोगों का कहना है कि हर साल इसी तरह का दंस शहरवासी झेलते हैं,लेकिन स्मार्ट सिटी का यही हाल है। दिन रात काम होता है पर लोगों को इससे कोई ज्यादा फायदा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आने वाले एक महीने जब बारिश होगी तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में क्या स्थिति होगी।
पूछे जाने पर नगर निगम के आयुक्त सह डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि काफी ज्यादा बारिश हो गई है अचानक इससे कई इलाके में जल-जमाव हुआ है। नगर निगम की टीम सभी जगह पर लगाई गई है और सभी को यह सख्त निर्देश दिया गया है, कि यथाशीघ्र सभी जगह से जल निकासी किया जाए मोटर पंप के द्वारा कई जगह से जल निकासी कराया जा रहा है। जल्द ही सभी जगह पर स्थिति सामान्य हो जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव