जम्मू के कानाचक्क सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर वापिस अपने क्षेत्र में लौटने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तानी ड्रोन को सोमवार रात को खदेड़ने के बाद मंगलवार सुबह सीमा से सटे इलाके में बीएसएफ व जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया है।
सोमवार रात कानाचक्क में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवान आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन की लाइट देखते ही सतर्क हो गए। इस दौरान ड्रोन के सीमा के पास आते ही बीएसएफ के जवानों ने गोलियां दागना शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद पाकिस्तानी ड्रोन अपने इलाके में लौट गया।
मंगलवार सुबह बीएसएफ तथा पुलिस के जवानों तथा व सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है ताकि पाकिस्तान द्वारा रची गई हथियार व नशीले पदार्थों की तस्करी की किसी भी साजिश को नाकाम बनाया जा सके।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल